¡Sorpréndeme!

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद गुस्से में Akhilesh Yadav ,कर दी बड़ी मांग | वनइंडिया

2025-04-26 14 Dailymotion

DESC.जम्मू -कश्मीर (J&K)के पहलगाम (Pahalgam Attack)में आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का उबाल है। इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया(Samajwadi Party chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)का भी बयान आया । उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में "जो पर्यटक शहीद हुए हैं उनके परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. उनके दुख और दर्द को कोई कम नहीं कर सकता. हम सभी ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं और जब सर्वदलीय बैठक हुई थी, तो सभी दल एक साथ आए। उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना के खिलाफ हम सभी सरकार के साथ खड़े हुए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP)का भी मानना ​​है कि सरकार जो भी ठोस कदम उठाना चाहती है, उसे पाकिस्तान (Pakistan)को जवाब देने के लिए उठाना चाहिए और हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठाएगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हम ये भी कहना चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं से कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सरकार देश की सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाएगी।

#Pahalgamterrorattack #Indianarmy #pakistan #BandiporaEncounter #PahalgamAttack #LashkarcommanderAltafLalli #JammuKashmirattack #PahlgamAttack #pmmodi #amitshah #IndusWatersTreaty #Pahalgamnews #PahalgamTerrorAttack